भोपाल। सागर जिले में दलित युवक को जिंदा जलाने की कोशिश के मामले में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. लाल सिंह आर्य ने कहा कि, 'दलित युवक को जिंदा जलाने की कोशिश में कोई ना कोई कांग्रेस से जुड़ा नेता शामिल है. यही वजह है कि कांग्रेस सरकार आरोपियों को संरक्षण दे रही है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है'.
पूर्व मंत्री ने कहा कि, दलित युवक के कमरे में घुसकर वर्ग विशेष के लोगों ने आग लगाई. इस दौरान उसके घर को करीब 35 से 40 लोगों ने घेर रखा था. इसके बावजूद पुलिस ने महज पांच आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया है कि 'आरोपियों में कोई ना कोई जरूर कांग्रेस से जुड़ा नेता शामिल है'. यही वजह है कि कांग्रेस सरकार आरोपियों को संरक्षण दे रही है'. लाल सिंह आर्य ने कहा कि 14 जनवरी की घटना है, लेकिन आज तक कांग्रेस का कोई नेता या मंत्री पीड़ित या उसके परिवार से मिलने नहीं पहुंचा. ना ही उसे किसी तरह की सहायता राशि दी गई है.