सागर। जिले के ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश हो रही है. बारिश का आलम ये है कि नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. सागर की सुनार नदी का जलस्तर भी रातों-रात बढ़ गया है. इस कारण सुनार नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगा एक मजदूर पिलर पर फंस गया. मजदूर के साथियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे उसकी जान बचाई. बताया जा रहा है कि मजदूर काम करते-करते रात में वहीं सो गया था.
नदी में उफान आने पर निर्माणाधीन पुल के पिलर पर फंसा मजदूर, देखिए रेस्क्यू का लाइव वीडियो - sagar sunar river
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण सागर की सुनार नदी उफान पर है. इस दौरान पुल निर्माण के कार्य में लगा एक मजदूर फंस गया. हालांकि मजदूर के साथियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया.
![नदी में उफान आने पर निर्माणाधीन पुल के पिलर पर फंसा मजदूर, देखिए रेस्क्यू का लाइव वीडियो Laborer trapped on the pillar of the bridge under construction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12080617-thumbnail-3x2-img.jpg)
निर्माणाधीन पुल के पिलर पर फंसा मजदूर
निर्माणाधीन पुल के पिलर पर फंसा मजदूर
पिलर पर ही सो गया था मजदूर
बुंदेलखंड और सागर में मानसून ने जोरदार दस्तक दी है. मंगलवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश हो रही है. सागर की रेहली की सुनार नदी भी बारिश के चलते उफान पर है.