मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jun 10, 2021, 2:29 PM IST

ETV Bharat / state

नदी में उफान आने पर निर्माणाधीन पुल के पिलर पर फंसा मजदूर, देखिए रेस्क्यू का लाइव वीडियो

तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण सागर की सुनार नदी उफान पर है. इस दौरान पुल निर्माण के कार्य में लगा एक मजदूर फंस गया. हालांकि मजदूर के साथियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया.

Laborer trapped on the pillar of the bridge under construction
निर्माणाधीन पुल के पिलर पर फंसा मजदूर

सागर। जिले के ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश हो रही है. बारिश का आलम ये है कि नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. सागर की सुनार नदी का जलस्तर भी रातों-रात बढ़ गया है. इस कारण सुनार नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगा एक मजदूर पिलर पर फंस गया. मजदूर के साथियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे उसकी जान बचाई. बताया जा रहा है कि मजदूर काम करते-करते रात में वहीं सो गया था.

निर्माणाधीन पुल के पिलर पर फंसा मजदूर

मौसम ने बदली करवट, कहीं अच्छी बारिश, तो कहीं चली हवा

पिलर पर ही सो गया था मजदूर

बुंदेलखंड और सागर में मानसून ने जोरदार दस्तक दी है. मंगलवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश हो रही है. सागर की रेहली की सुनार नदी भी बारिश के चलते उफान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details