सागर। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए लोगों से अपील कर रही है. बावजूद इसके मजदूर इस बात का पालन नहीं कर रहे हैं.
सिविल अस्पताल में जांच कराने पहुंच रहे मजदूर, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
सागर के खुरई सिविल अस्पताल में मजदूरों की कोरोना जांच चल रही है, लेकिन यहां मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं
खुरई के सिविल अस्पताल में इन दिनों फसल कटाई करने वाले मजदूरों की जांच की जा रही है. लेकिन मजदूर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के ही लंबी-लंबी लाइन में खड़े रहकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहे हैं. बता दें कि रोजाना अस्पताल में 700 से 800 मजदूर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने आ रहे हैं. फिलहाल सागर जिले में अब तक कोरोना वायरस के कुल 5 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है.