कोटा/सागर।राजस्थान के कोटाशहर के आरके पुरम थाना इलाके के गेपरनाथ महादेव मंदिर के पास बड़ा हादसा हुआ है. यहां मंदिर के नजदीक चंबल नदी में नहाने गए दो कोचिंग छात्र डूब (Kota coaching students dies) गए. घटना गुरुवार की है, यहां देश के अलग अलग राज्यों से आकर कोचिंग कर रहे 3 छात्रों ने चंबल नदी में नहाने का प्रोग्राम बनाया और निकल गए. गेपरनाथ महादेव मंदिर के पास आकर तीनों नदी में नहाने लगे. इस दौरान अचानक तीनों छात्र डूबने लगे और जान बचाने की कोशिश करने लगे. मगर इसमें से सिर्फ एक छात्र ही बच पाया और बाकी के दो छात्र डूबकर जान से हाथ धो बैठे. ये तीनों ही यहां इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करने आए थे.
शुक्रवार को निकाली गई लाश: ये तीन दोस्त गुरुवार को नहाने के लिए गए थे, जहां पर दो दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूब गए. दुर्घटना जानकारी तीसरे छात्र ने स्थानीय लोगों और हॉस्टल संचालक के जरिए पुलिस तक पहुंचाई. घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात को ही नगर निगम की गोताखोर टीम ने रेस्क्यू शुरू किया था, लेकिन अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो पाया. शुक्रवार सुबह से ही ऑपरेशन को शुरू कर दिया गया, जिसके बाद स्कूबा डाइविंग कर करीब 30 फीट नीचे से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया.