मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे MP के सागर के कोचिंग छात्र की मौत, यहां मिली लाश - MP Engineering Student drown in chambal

कोटा के गेपरनाथ महादेव मंदिर के नजदीक चंबल नदी में नहाते हुए गुरुवार को दो कोचिंग छात्र डूब (Kota coaching students dies) गए. शुक्रवार को दोनों छात्रों का शव बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस हादसे में मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले का निवासी नैतिक भी है जिसकी मौत हुई है.

Kota coaching students dies
कोटा में सागर के कोचिंग छात्र की मौत

By

Published : Nov 18, 2022, 1:35 PM IST

कोटा/सागर।राजस्थान के कोटाशहर के आरके पुरम थाना इलाके के गेपरनाथ महादेव मंदिर के पास बड़ा हादसा हुआ है. यहां मंदिर के नजदीक चंबल नदी में नहाने गए दो कोचिंग छात्र डूब (Kota coaching students dies) गए. घटना गुरुवार की है, यहां देश के अलग अलग राज्यों से आकर कोचिंग कर रहे 3 छात्रों ने चंबल नदी में नहाने का प्रोग्राम बनाया और निकल गए. गेपरनाथ महादेव मंदिर के पास आकर तीनों नदी में नहाने लगे. इस दौरान अचानक तीनों छात्र डूबने लगे और जान बचाने की कोशिश करने लगे. मगर इसमें से सिर्फ एक छात्र ही बच पाया और बाकी के दो छात्र डूबकर जान से हाथ धो बैठे. ये तीनों ही यहां इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करने आए थे.

कोटा में इंजीनियरिंग छात्रों की मौत

शुक्रवार को निकाली गई लाश: ये तीन दोस्त गुरुवार को नहाने के लिए गए थे, जहां पर दो दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूब गए. दुर्घटना जानकारी तीसरे छात्र ने स्थानीय लोगों और हॉस्टल संचालक के जरिए पुलिस तक पहुंचाई. घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात को ही नगर निगम की गोताखोर टीम ने रेस्क्यू शुरू किया था, लेकिन अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो पाया. शुक्रवार सुबह से ही ऑपरेशन को शुरू कर दिया गया, जिसके बाद स्कूबा डाइविंग कर करीब 30 फीट नीचे से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया.

पढ़ें-26 वर्षीय युवक की मंदिर के तालाब में डूबने से मौत, घंटों की मशक्कत बाद SDRF टीम ने निकाला शव

सागर की है एक मृतक छात्र: पुलिस उप अधीक्षक प्रथम अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक छात्रों में बिहार के निवासी रवि मेहरान (20) और मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले का निवासी नैतिक (17) है. वहीं सूचना देने वाला छात्र मयंक मिश्रा है. तीनों इंद्र विहार स्थित एक हॉस्टल में रहते थे. मृतक दोनों छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कोटा के अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में कर रहे थे. गोताखोरों ने दोनों के शव बाहर निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. मृतक छात्रों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. इधर घटना की जानकारी सागर में छात्र के परिजन को दी जा चुकी है और वो कोटा के लिए रवाना हो गए हैं जहां इनके घर का चिराग बुझ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details