मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन, कलश यात्रा में शामिल हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह - सागर मंत्री भूपेंद्र सिंह

सागर के बहेरिया गदगद गांव में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा का आयोजन 24 से 30 अप्रैल तक हो रहा है. इस दौरान सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. यात्रा में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.

pandit dhirendra shastri katha organize in sagar
सागर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा का आयोजन

By

Published : Apr 24, 2023, 6:51 PM IST

सागर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा का आयोजन

सागर। शहर से सटे बहेरिया गदगद गांव में सोमवार 24 अप्रैल से बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. इस दौरान पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी इस कलश यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि "ये हम सागर वासियों का परम सौभाग्य है कि बागेश्वर धाम सरकार की कथा का अवसर हमें प्राप्त हुआ है. सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कथा में शामिल हों."

24 से 30 अप्रैल तक चलेगी कथा:सागर में सोमवार से 30 अप्रैल तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भागवत कथा करेंगे. वहीं, 26 अप्रैल को दिव्य दरबार भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री का लगेगा. कथा के आयोजन के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं. 7 दिवसीय इस कथा आयोजन के लिए सागर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नई यातायात व्यवस्था भी की गई है. कथा के आयोजन के अलावा यातायात और परिवहन सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए विशेष यातायात पुलिस की तैनाती की गई है. भारी वाहनों के आवागमन के लिए भी नया प्लान तैयार किया गया है. वहीं, सोमवार को कथा के शुभारंभ अवसर पर सुबह 9 बजे से रुद्राक्ष धाम बामोरा से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं पीली साड़ी और पुरुष पीला कुर्ता पहनकर दिखे.

ये भी खबरें पढ़ें...

भूपेंद्र सिंह कलश यात्रा में हुए शामिल:मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सोमवार को कलश यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर शहर और जिले के धर्म प्रेमी बंधुओं से कहा कि "यह हमारे जिले के लिए सौभाग्य की बात है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा का आयोजन बहेरिया में हो रहा है. उन्होंने सभी भक्तगण और धर्म प्रेमी जनता से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बहेरिया पहुंचकर श्रीमद् भगवत कथा में शामिल होकर धर्म लाभ उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details