सागर। प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने गोविंद सिंह राजपूत और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर हमला बोला है.
किसकी सरकार ? कमलनाथ का तंज, कहा- शिवराज सिंह अच्छे एक्टर हैं, जाना चाहिए मुंबई - Kamal Nath Sagar
सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी पारुल शाहू के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज पर जमकर हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज अच्छे एक्टर हैं, उन्हें मुंबई जाना चाहिए, उनके सामने सलमान खान और शाहरुख खान भी शर्मा जाएंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि 'शिवराज सिंह चौहान कभी खुद को किसान का बेटा बताते हैं, तो कभी भांजे-भांजिओं का मामा, कभी मंच पर लेट जाते हैं. शिवराज सिंह बहुत बढ़िया एक्टर हैं, बहुत अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं, उन्हें तो मुंबई में जाकर एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहिए, उनकी एक्टिंग के आगे सलमान खान शाहरुख खान भी शर्मा जाएंगे. ऐसे में शिवराज कम से कम एक्टिंग में ही प्रदेश का नाम रोशन करेंगे'.
सुरखी विधानसभा क्षेत्र में रोचक मुकाबला है. इस सीट से जहां एक ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले गोविंद सिंह राजपूत भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में हैं. वहीं भाजपा भाजपा से कांग्रेस में आईं पारुल साहू कांग्रेस की प्रत्याशी हैं. ये सीट जीतना दोनों ही पार्टियों के लिए साख का सवाल है. यही कारण है कि 25 सितंबर को जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जैसीनगर में इसी ग्राउंड पर लोकार्पण भूमिपूजन कर गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करते नजर आए थे तो सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करते नजर आए.