सागर। मध्य प्रदेश में 6 मई को देश के पाचवें और प्रदेश के दूसरे चरण का चुनाव होना है. जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सागार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रभु सिंह ठाकुर के पक्ष में वोट मांगा. साथ ही पीएम मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा. ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि एयर कंडीशन में घूमने और काला चश्मा लगाने वाले नेता दिल के भी काले होते हैं.
एयर कंडीशन में घूमने वाले और काल काला चश्मा लगाने वाले नेता दिल के भी काले होते हैं - ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रत्याशी प्रभु सिंह ठाकुर के पक्ष में वोट मांगा. साथ ही पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो नेता कलरदार कुर्ता पहनकर एयर कंडीशन में चलता है और काला चश्मा पहनता है. वो जनता का दर्द क्या समझेगा. ऐसे नेता दिल के काले होते है. साथ ही "मैं भी हूं चौकीदार" कैंपेन को लेकर भी सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. सिंधिया का कहना है कि किसान खेतों की चौकीदारी करता है और देश का चौकीदार विदेशों में घूमकर नेताओं को झप्पियां दे रहा है.
साथ ही सिंधिया ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हमला बोलते हुए कहा कि भाजपाई सीधी सामने आने की जगह कानाफूसी करने में लग जाते हैं. लोगों के कानों में कहते फिरते हैं कि कर्ज माफ नहीं हुआ. उन्होंने ने जनता से कहा कि अगर बीजेपी के नेता कर्ज माफ को लेकर कानाफूसी करें तो उनसे पूछ ना अपने क्या किया प्रदेश के किसानों के लिए. सबका साथ सबका विकास के नारे पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए जनता से ज्योतिरादित्य ने कहा कि 15 साल में शिवराज सिंह और 5 साल में मोदी दोनों कुछ नहीं कर पाए. सिंधिया ने दोनों को ढोंगी बताया.