सागर।जिले के आगासोद थाना क्षेत्र की एक युवती अपने परिजनों के साथ जगन्नाथ पुरी घूमने गई थी. परिजन जिस होटल में ठहरे हुए थे वहां से 23 नवंबर को युवती गायब हो गई. 26 नवंबर को उसका शव पुरी के बीच पर पाया गया. युवती के शव पर सिर्फ अंडरगारमेंट्स ही थे. युवती के परिजनों ने रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए स्थानीय पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. युवती की संदिग्ध हालत में हुई मौत और उसकी मौत के खुलासे और न्याय दिलाने के लिए सागर और एमपी में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मुहिम चलाई गई. इन परिस्थितियों को देखते हुए Chief Minister Shivraj Singh ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को कारर्वाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले में मध्यप्रदेश के DGP सुधीर सक्सेना ने Odisha DGP से बात की. एसपी सागर तरुण नायक ने भी ओडिशा पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा है. जिसके बाद ओडिशा पुलिस ने एमपी पुलिस को जानकारी दी है कि राधिका की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.
क्या है मामलाःदरअसल सागर जिले के आगासौद थाना क्षेत्र के प्रहलाद कुशवाहा ने 23 नवंबर 2022 की सुबह उनकी बेटी (18 साल) होटल शांति पैलेस सीटी रोड पुरी से कहीं गायब हो जाने की सूचना दी गई थी. 26 नवंबर 2022 को युवती का शव पेंटाकाटा मरीन पुलिस स्टेशन, पुरी (ओडिशा) में पाया गया था. जिस पर 26 नवंबर 2022 को केस दर्ज किया गया और शुरू में पेंटाकाटा मरीन पुलिस स्टेशन के एएसआई पीके गोछी ने मामले की जांच की थी. इसके बाद पेंटाकटा मरीन पीएस के प्रभारी निरीक्षक बामदेव नंदा ने मामले की जांच की और जिला scientific team की मौजूदगी में मृतक के शव का परीक्षण किया. शव का पीएम डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक युवती की मौत पानी में डूबने और सांस रुकने से हुई बताया गया. संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश को देखते हुए युवती के लापता होने के मामले में होटल शांति पैलेस व आसपास के cctv footage कब्जे में ले लिए हैं. (Radhika body was found on beach odisha)