मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

न्यायाधीश बन गए गांव के स्कूल टीचर, छात्रों की क्लास लेकर दी कानूनी जानकारी - justice rohit kumar

सागर जिले के बरोदिया गांव में छात्रों को जागरुक करने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरोदिया कला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ था. जिसमें जस्टिस रोहित कुमार ने छात्रों को कानून संबंधी जानकारी दी.

जस्टिस रोहित कुमार ने छात्रों की क्लास

By

Published : Jul 28, 2019, 2:19 AM IST

सागर। जिले के बरोदिया गांव में छात्रों को जागरुक करने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरोदिया कला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ. शिविर के आयोजन की पहल क्षेत्र के न्यायाधीश रोहित कुमार ने की. जिसमें छात्रों को जागरुक करने के लिए कानून की जानकारियों से अवगत कराया गया.

जस्टिस रोहित कुमार ने छात्रों की क्लास

छात्रों से बात करते हुए जस्टिस रोहित कुमार ने कहा कि छात्रों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए. जिससे वे अपने साथ होने वाले अपराधों के प्रति सजग रह सकें. इसके लिए जस्टिस कुमार ने सभी छात्रों को विभिन्न प्रकार के अधिनियमों जैसे लैंगिक अपराध में संरक्षण, पाक्सो एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर छात्रों को जागरुक किया.

जस्टिस रोहित कुमार से मिली जानकारी के बाद स्कूल के छात्रों का कहना था कि हम पहली बार किसी जज से मिले. उन्होंने हमें कानून की जानकारी देते हुए मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बताया. जस्टिस रोहित कुमार की इस पहल को हर जगह सराहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details