मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य बनाने जनचौपाल का किया गया आयोजन - सागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

सागर में पुलिस और जनता के बीच समन्वय बैठाने के लिए जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इसी तरह मोती नगर थाना क्षेत्र स्थित जनचौपाल का आयोजन किया गया है.

Jan Chaupal was organized in Sagar
जनचौपाल का आयोजन

By

Published : Dec 31, 2019, 1:53 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 2:34 AM IST

सागर। जनता की समस्याएं करीब से सुनने और पुलिस के बीच उनका सामंजस्य बनाने के लिए सागर में जगह-जगह जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है.पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जन-चौपाल का आयोजन किया जा रहा है.

पुलिस ने लगाई जनचौपाल

मोती नगर थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर पुलिस ने जन चौपाल का आयोजन किया. जिसमें थाना प्रभारी सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया व सीएसपी आरडी भारद्वाज सहित कई अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे. जन चौपाल में स्थानीय पार्षद और आम जनता बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने अपनी समस्याएं सुनाई. जिसमें खासतौर पर ट्रैफिक व रात के वक्त में होने वाली गश्त भी शामिल रही.

चौपाल में मौजूद अलग-अलग धर्म के लोगों ने आपसी सौहार्द्र का परिचय देते हुए पुलिस को सहयोग का आश्वासन दिया.इस दौरान लोगों ने पुलिस को कई सुझाव दिए.जिसका पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया और यथासंभव अमल करने का आश्वासन दिया है.वहीं लोगों ने मंच पर पुलिस का फूल-माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. लिहाजा इस दौरान पुलिस और जनता के बीच एक अच्छा सामंजस्य देखने को मिला है.

Last Updated : Dec 31, 2019, 2:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details