सागर। देशभर से 11 और मप्र से चार स्मार्ट सिटी मिलान अर्बन फूड पॉलिसी पैक्ट (एमयूएफपीपी) में शामिल हुईं. इसमें सागर शहर भी शामिल है. मिलान की वाइस मेयर अना स्केबूजो की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न शहरों द्वारा अपने-अपने शहर में हाईजीन और हेल्दी फूड के लिए बनाए गए प्लान की समीक्षा हुई. मिलान अर्बन फूड पॉलिसी पैक्ट के तहत सागर स्मार्ट सिटी में हाईजीन और हेल्दी फूड के लिए बनाए गए प्लान का प्रेजेंटेशन सीएफओ आकांक्षा जुनेजा ने दिया. सागर स्मार्ट सिटी के प्रेजेंटेशन की सराहना करते हुए मिलान की वाइस मेयर अना स्केबूजो ने कहा सागर स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार की गई योजना वास्तव में बहुत ही अच्छी है. इस प्रेजेंटेशन को हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बर्मिंघम में प्रस्तुत करेंगे.
सागर का विजन एंड मिशन तैयार :आकांक्षा जुनेजा ने प्रजेंटेशन में सागर की भौगोलिक और सामाजिक खूबियां गिनाते हुए बताया कि यहां की जनसंख्या, पर्यावरणीय व भौगोलिक परिस्थितियों एवं संस्कृति आदि सभी बातों का ध्यान रखते हुए हाईजीन और हेल्दी फूड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सागर का विजन एंड मिशन तैयार किया गया है. इसके तहत स्थानीय लोगों को पौष्टिक व स्वच्छ भोजन की आदतों को अपनाने के लिए जागरूक करने के लिए एक एप तैयार किया जाएगा. इस एप के माध्यम से लोगों को भोजन से मिलने वाले न्यूट्रिशन एवं शरीर को न्यूट्रिशन की आवश्यकता जैसी जानकारी मिल सकेगी.