मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पोलियो ड्रॉप पिलाने के बाद मासूम की मौत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर लापरवाही का आरोप

सागर में पोलियो ड्रॉप पिलाने के बाद एक मासूम की मौत का मामला सामने आया है. बच्चे के परिजन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लापरवाही का आरोप लगाया है.

Innocent dies after feeding polio drop in sagar
मासूम की मौत पर परिजनों का हंगामा

By

Published : Sep 15, 2020, 9:53 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 6:36 AM IST

सागर।शहर में एक मासूम की पोलियो ड्रॉप पीने के बाद मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है. मासूम के पिता ने बताया कि एक दिन पहले ही उसके बच्चे को स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पोलियो ड्रॉप पिलाई थी और टीका लगाया था. जिसके बाद अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.

मासूम की मौत पर परिजनों का हंगामा

परिजन के मुताबिक उन्होंने मामला पुलिस में दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजन ने आरोप लगाया है कि पोस्टमार्टम के दौरान उल्टा डॉक्टर ने परिजन से ही बच्चे को जहर देने की बात कह दी, जिससे परिजन आहत हो गए. चौराहे पर खड़े परिजनों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी कर पूछताछ करने की मांग की वहीं मामले में निष्पक्ष जांच कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

बच्चे के पिता ने आरोप लगया है कि यह उसकी पहली पहली संतान थी, जिसकी उम्र महज दो माह थी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने ही उसे पोलियो ड्रॉप और टीका लगाया था इसके अलावा ना ही उसे कुछ खिलाया गया ना ही पिलाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने कहा कि बच्चे के गले में कोई चिपचिपा पदार्थ मिला है, जिससे यह आशंका है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा ही किसी तरह की लापरवाही की गई है. चौराहे पर मौजूद गोपालगंज थाना टीआई ने पहले बच्चे के परिजनों को समझाइश देने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने, जिसके बाद कई पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद आखिरकार मृत बच्चे के परिजन शव लेकर घर चले गए. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित पिता की शिकायत पर जांच की बात कही है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details