मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रदेशभर में मना जश्न, ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर हुई आतिशबाजी - पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है. इस मौके पर यहां युवाओं ने आतिशबाजी कर शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण किया और ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाए. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया.

Breaking News

By

Published : Feb 27, 2019, 10:59 AM IST

सागर/रायसेन/खरगोन| पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है. इस मौके पर यहां युवाओं ने आतिशबाजी कर शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण किया और ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाए. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया.

सागर में ढोल-नगाड़ों पर झूमे लोग

वहीं युवाओं के इस जश्न में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अनिल तिवारी और बीजेपी उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया भी शामिल हुए. उन्होंने भी युवाओं के साथ पाकिस्तान पर हुई इस कार्रवाई के जश्न में ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस किया.

रायसेन में भी जश्न का माहौल

वहीं सागर के अलावा रायसेन जिले के उदयपुरा, बरेली, बेगमगंज, रायसेन में घर-घर कमल दीपक जलाकर जश्न मनाया गया. साथ ही लोगों ने भारतीय वायु सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. डीजे पर देशभक्ति गीत बजाए गए और लोगों ने नाचते-गाते हुए खुशियां मनाईं.

प्रदेशभर में मना जश्न

खरगोन में कमल दीप कार्यक्रम का आयोजन

इसी के साथ खरगोन जिला मुख्यालय में भी मंगलवार शाम भाजपा ने कमल दीप कार्यक्रम का आयोजन किया. यहां आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया. लोगों ने कहा कि हम सत्य की लड़ाई लड़ते हैं और गीता के सिद्धांतों पर चलते हैं. जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा, जो हो रहा है अच्छा हो रहा है और जो होगा वो भी अच्छा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details