सागर।देवरी नगर पालिका के बाजार वार्ड की तीन वृद्ध महिलाओं को जीते जी नगर पालिका प्रशासन ने मार डाला है. इसलिए इन महिलाओं को सरकार से मिलने वाली पेंशन चार -पांच माह से बंद है. तीनों महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से गुहार लगाई है कि उनकी पेंशन चालू की जाए और पोर्टल से मृत बताने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए.
पेंशन भी बंद हो गई :दरअसल, नगर पालिका के बाजार वार्ड की कुसुम रानी साहू (55) दिव्यांगता पेंशन की हकदार हैं. लेकिन नगर पालिका के कारनामों के कारण दिव्यांग महिला की पेंशन पिछले 4 माह से शासन ने बंद कर दी है. बताया जाता है कि सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर महिला को मृत घोषित कर दिया है. ऐसा ही हाल बाजार वार्ड की 55 वर्षीय गोरा बाई राय का है. गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली विधवा महिला विधवा पेंशन की हकदार हैं. लेकिन इन्हें भी सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर मृत बता दिया गया है और करीब 4 माह से विधवा पेंशन के लाभ से वंचित कर दिया है.
नहीं मिल रही कल्याणी पेंशन :ऐसा ही 75 वर्षीय वृद्ध शीलरानी बंसल का है, जिन्हें कल्याणी पेंशन मिलती थी. लेकिन चार-पांच माह से उनके खाते में एक भी रुपया नहीं पहुंचा है. उन्हें भी सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर मृत बता दिया है. पेंशन से वंचित वृद्ध शीलरानी ने बताया कि वह पिछले चार-पांच माह से नगरपालिका के चक्कर काटते- काटते थक गई हैं. लेकिन उनकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं है. उन्हें जिंदा होते हुए भी नगरपालिका वालों ने मार डाला है और अब उन्हें दुत्कार कर भगा दिया जाता है.