मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Postmaster 1.25 crore IPL betting: एमपी के पोस्टमास्टर ने 1.25 करोड़ रुपये IPL की सट्टेबाजी पर लुटाए, जाने क्या है मामला

सागर जिले के बीना में पोस्ट ऑफिस कर्मचारी ने कई लोगों के भरोसे पर कुल्हाड़ी चला दी. दरअसल, यहां पदस्थ उप डाकपाल ने कई लोगों की जमा राशि फर्जीवाड़ा कर निकाली और इसे IPL सट्टेबाजी में लगा दिया.अपनी जमापूंजी गंवा चुके उपभोक्ताओं की अब सुनने वाला कोई नहीं है. उप डाकपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Cheating in Bina post office) (Postmaster 1.25 crore IPL betting)

Post office employee grabbed money of people
बीना डाकघर में धोखाधड़ी

By

Published : May 24, 2022, 12:45 PM IST

Updated : May 25, 2022, 6:39 PM IST

सागर। जिले के बीना थाना क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस में जमा लोगों की राशि से पोस्ट ऑफिस के उप डाकपाल द्वारा IPL का सट्टा खेलने का मामला सामने आया है. अपने सुनहरे भविष्य के लिए अपनी जीवन भर की जमापूंजी जमाकर्ताओं ने पोस्ट ऑफिस में इसलिए जमा की कि उन्हें भरोसा था कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा, लेकिन उपभोक्ताओं की राशि को पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ने आईपीएल के सट्टे में लगा दिया. अपनी जमापूंजी गंवा चुके उपभोक्ता दर दर की ठोकरे खा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. संभावना है कि ये राशि करोड़ों मे हो सकती है. (Postmaster 1.25 crore IPL betting)

बीना डाकघर में धोखाधड़ी

भविष्य की उम्मीदों पर पानी फिरा :बीना पोस्ट आफिस में अपनी पासबुक लिए परेशान उपभोक्ताओं की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है. बैंकों और दूसरी चिटफंड कंपनियों को छोड़कर अपने पैसों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इन उपभोक्ताओं ने पेट काटकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद से अपनी जमा पूंजी बीना पोस्ट आफिस में जमा की थी. इन लोगों को अंदाजा नहीं था कि पोस्ट आफिस में भी उनका पैसा सुरक्षित नहीं है. इन जमाकर्ताओं को जब पता चला कि जो राशि उन्होंने पोस्ट आफिस में जमा की थी, उस राशि को पोस्ट आफिस के उप डाकपाल विशाल अहिरवार ने निकालकर आईपीएल का सट्टा खेल लिया है.

बीना डाकघर में धोखाधड़ी

पोस्ट ऑफिस में जमा 9 लाख गंवाए :कोरोना काल मे पति खो चुकी वर्षा बाथरी की कहानी बेहद दर्दभरी है. इनके पति ने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए 9 लाख रुपये पोस्ट आफिस मे जमा किये थे. आज जब वर्षा का कोई सहारा नहीं है और यहीं जमापूंजी उनके और उनके बच्चों का भविष्य का आसरा थी. उस राशि का उप डाकपाल विशाल अहिरवार ने गबन कर आईपीएल का सट्टा खेल लिया. ऐसा ही कुछ हाल बुजुर्ग महिला किशोरी बाई का है. अपनी चार बेटियों की शादी के लिए उन्होंने थोड़ा-थोड़ा पैसा जोड़कर 4 लाख रूपए जमा किए थे. जब उन्हें पता चला कि उनका पैसा पोस्ट आफिस का कर्मचारी आईपीएल के सट्टे में हार गया तो रोज पोस्ट आफिस पहुंचकर जमा पूंजी की वापसी के लिए गुहार लगा रही है. (Postmaster 1.25 crore IPL betting)

बीना डाकघर में धोखाधड़ी

MP Weather Report: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश, आंधी-तूफान से तीन की मौत

आरोपी ने स्वीकारा - आईपीएल में पैसा लगाना :बीना जीआरपी थाना प्रभारी अजय सिंह का कहना है " कुछ लोगों ने थाना में आवेदन दिया था कि उन्होंने विशाल अहिरवार के जरिए पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा किया था. लेकिन वह पैसा पोस्ट ऑफिस में नहीं है. जब इस मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले विशाल अहिरवार ने इन सभी खाताधारकों को पासबुक उपलब्ध कराई थी और खाते खुलवाए थे, लेकिन उनके पैसों का गबन करके उसने आईपीएल के सट्टे में लगा दिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है और रिमांड की मांग की गई है." (Cheating in Bina post office) (Postmaster 1.25 crore IPL betting)

Last Updated : May 25, 2022, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details