मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: पानी-बिजली काटने की धमकी देने वाले CMO की जांच के आदेश - ईटीवी भारत की खबर का असर

सागर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. वैक्सीनेशन के लिए महिलाओं को धमकाने वाले मकरोनिया नगर पालिका के सीएमओ के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.

Revert---
Revert---

By

Published : Jul 1, 2021, 11:07 PM IST

सागर। 21 जून को मध्य प्रदेश में शुरू हुए वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने के लिए सागर के मकरोनिया उपनगर की नगरपालिका के सीएमओ ईशांक धाकड़ महिलाओं को धमकाते हुए नजर आए थे. उनका कहना था कि अगर वैक्सीन नहीं लगवाई, तो बिजली और पानी बंद कर देंगे. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. ईटीवी भारत की खबर को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को शिकायत दर्ज कराई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले की जांच के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग को दिए हैं.

ईटीवी भारत की खबर के बाद कांग्रेस ने दर्ज करवाई थी शिकायत

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए शासन-प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी थी. इसी कड़ी में सागर के उपनगर मकरोनिया की नगरपालिका के सीएमओ ईशांक धाकड़ वैक्सीन ना लगवाने पर लोगों को धमकाते हुए नजर आए थे. उन्होंने सीधे तौर पर धमकी दी थी कि अगर वैक्सीन नहीं लगवाई, तो बिजली और पानी बंद कर देंगे. ईटीवी भारत की खबर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को शिकायत दर्ज कराई थी. कांग्रेस का कहना था कि महिलाओं को सार्वजनिक रूप से इस तरह से धमकाना उचित नहीं है.

वैक्सीन लगवाओ, नहीं तो काट देंगे बिजली-पानी, लोगों को धमकाते हुए CMO का वीडियो आया सामने

नगरीय प्रशासन विकास विभाग को सौंपी जांच

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय को जो शिकायत दर्ज कराई थी. उस शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी को जवाब भेजा है कि आपकी शिकायत पर कार्यवाही के लिए नगरीय प्रशासन विकास विभाग को निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details