सागर। उत्तर वन मंडल के मालथौन वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से वन विभाग की जमीन पर रसूखदारों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अतिक्रमण कर रखा था, जिस पर वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया.
जमीन को अतिक्रमण से कराया मुक्त
इस कार्रवाई के तहत मडावन गौरी गांव के पास करीब 50 से 60 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस दौरान पूरी जगह को पहले छावनी में तब्दील किया गया, उसके बाद अतिक्रमण हटाने की प्रकिया शुरू की गई. कार्रवाई करने गई टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स का सहारा लिया गया, जिससे किसी भी तरह की घटना घटित ना हो सकें. इस दौरान सभी विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
अतिक्रमणकारियों द्वारा वन भूमि पर कुएं खोदे गए थे, जिसे समतल कर दिया गया है. इसके अलावा झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को दो दिनों में जगह खाली करने के निर्देश भी अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं. वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा फसल भी उगाई जा चुकी थी, जिस पर दवा भी डाल दी गई है. हालांकि इसको लेकर वन विभाग के अधिकारी स्पष्ट रूप से जवाब देते हुए नजर नहीं आए.