मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, जंगल की जमीन से हटवाया अतिक्रमण - वन विभाग की जमीन से अवैध कब्जा हटा

सागर में वन विभाग की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है. इस कार्रवाई के दौरान राजस्व, पुलिस, वन विभाग की टीम सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

illegal occupation removed from forest department land
वन विभाग की जमीन से अवैध कब्जा हटा

By

Published : Jul 29, 2020, 8:48 PM IST

सागर। उत्तर वन मंडल के मालथौन वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से वन विभाग की जमीन पर रसूखदारों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अतिक्रमण कर रखा था, जिस पर वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया.

जमीन को अतिक्रमण से कराया मुक्त

इस कार्रवाई के तहत मडावन गौरी गांव के पास करीब 50 से 60 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस दौरान पूरी जगह को पहले छावनी में तब्दील किया गया, उसके बाद अतिक्रमण हटाने की प्रकिया शुरू की गई. कार्रवाई करने गई टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स का सहारा लिया गया, जिससे किसी भी तरह की घटना घटित ना हो सकें. इस दौरान सभी विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

अतिक्रमणकारियों द्वारा वन भूमि पर कुएं खोदे गए थे, जिसे समतल कर दिया गया है. इसके अलावा झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को दो दिनों में जगह खाली करने के निर्देश भी अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं. वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा फसल भी उगाई जा चुकी थी, जिस पर दवा भी डाल दी गई है. हालांकि इसको लेकर वन विभाग के अधिकारी स्पष्ट रूप से जवाब देते हुए नजर नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details