सागर। सागर जिले में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. जहां आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण और परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र के हर्रा मौजा में एक घर में छापामार कार्रवाई करते हुए 290 पेटी शराब जब्त की है. इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
करीब 13 लाख रूपये की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Excise Department Sagar
सागर में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए 290 पेटी शराब जब्त की है. इसके साथ ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है.
अवैध शराब जब्त
गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र जब्त की गई 290 पेटीअवैध शराब की कीमत करीब 13 लाख 5 हजार रूपये बताई जा रही है. वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आबकारी पुलिस ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम क तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि रहली विधानसभा इन दिनों अवैध शराब कारोबारियों का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. इससे पहले भी गढ़ाकोटा में कई बार अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई हो चुकी है. बावजूद इसके शराब माफिया पूरे इलाके में सक्रिय है.
Last Updated : Oct 8, 2020, 11:42 AM IST