मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब माफिया ने किया पुलिस पर हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल - सागर में कोरोना केस

केसली थाना क्षेत्र में सोमवार को अवैध शराब का परिवहन करने के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला किया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी बदमाश परिजनों की मदद से भागने में कामयाब रहा है, लेकिन पुलिस ने उसकी शराब से भरी एक गाड़ी को जब्त कर लिया है.

Illegal liquor mafia
अवैध शराब माफिया

By

Published : May 3, 2021, 10:00 PM IST

सागर। जिले के केसली थाना क्षेत्र में सोमवार को अवैध शराब का परिवहन करने के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला किया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी बदमाश परिजनों की मदद से भागने में कामयाब रहा है, लेकिन पुलिस ने उसकी शराब से भरी एक गाड़ी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस दौरान आरोपी को भगाने में सहयोग करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

अवैध शराब माफिया
  • ऐसे मारा छापा

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि केवलारी गांव में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त जसवंत सिंह राजपूत अवैध शराब का परिवहन कर घर पहुंचने वाला है. सूचना पर पुलिस ने शराब कारोबारी के घर के बाहर सादे कपड़े पहनकर गश्त लगाया था. उस दौरान जैसे ही जसवंत सिंह राजपूत अवैध शराब की खेप लेकर घर पहुंचा तो पुलिस ने उसको पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अपने परिवार वालों की मदद से पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला और उस दौरान उसने पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया है.

जानिए, भिंड में क्यों लग रही ट्रांसफॉर्मर में आग, अब तक कितने हुए हादसे?

  • पुलिसकर्मी घायल

पुलिस पर हमले की वारदात में चौकी प्रभारी एस.एस. तोमर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस के ऊपर हमला करने वाले कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर पुलिस मुख्य आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details