मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर के जरुआखेड़ा वनपरिक्षेत्र में हो रही वनों की अवैध कटाई, डीएफओ ने दिया जांच का आश्वासन - sagar news

सागर के उत्तर वनमंडल के खुरई रेंज के जरुआखेड़ा वनपरिक्षेत्र में धड़ल्ले से वन माफिया बेशकीमती पेड़ों की कटाई में जुटे हैं.

वनपरिक्षेत्र में हो रही वनों की अवैध कटाई

By

Published : Sep 15, 2019, 3:12 AM IST

सागर। एक ओर देशभर में ग्लोबल वार्मिंग के मद्देनजर वन संरक्षण और वृक्षारोपण की मुहीम चल रही है. वहीं वन माफिया वनों की अवैध कटाई में जुटे हैं. सागर के उत्तर वनमंडल के खुरई रेंज के जरुआखेड़ा वनपरिक्षेत्र में धड़ल्ले से वन माफिया बेशकीमती पेड़ों की कटाई में जुटे हैं. जरुवाखेड़ा वन चौकी के बीट क्रमांक 69 और 70 में लगभग 60 से 70 बेशकीमती इमारती सागौन के पेड़ अवैध रूप से काटे गए हैं.

वनपरिक्षेत्र में हो रही वनों की अवैध कटाई

इसके अलावा भी कई जगह अवैध कटाई की जा रही है. अवैध कटाई की सूचना पर मीडिया के कैमरों की नजर तो पहुंच गई, लेकिन वन अमले के नाक के नीचे से ये अवैध वन कटाई की जा रही है और जिम्मेदारों को भनक भी नहीं है. सूत्रों की माने तो ये अवैध कटाई बिना वन विभाग के मिली भगत के संभव नहीं है. इस संबंध में सागर डीएफओ प्रशांत कुमार सिंह जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details