मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत, बच्ची घायल - गौरझामर थाना क्षेत्र

सागर जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं एक बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

husband-wife-died-in-road-accident-in-sagar
दंपति की मौत

By

Published : Aug 19, 2020, 7:36 PM IST

सागर। जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र से सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जहां नेशनल हाइवे-26 पर करीब 11 बजे एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के दौरान बाइक पर पति-पत्नी और बच्ची सवार थी, जिसमें से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि बच्ची को गंभीर हालत में प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

हादसे का शिकार हुआ परिवार सरदई नयानगर गांव का निवासी है, जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर देवरी बैंक के काम से जा रहे थे, तभी फोर लाइन रोड चरगुवा तिराहे पर एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी.

इस दौरान मृतक के परिजनों ने अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों पर लापरवाही सहित अभद्रता करने का आरोप लगाया है. फिलहाल इस पूरे मामले में गौरझामर पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फरार आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details