मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति, पत्नी और वोः पति ने खुद को मारी गोली - सागर न्यूज

रेहली थाना क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक विक्रम सिंह ने साले पर गोली मारने का आरोप लगाया है. वहीं विक्रम सिंह की पत्नी का कहना है कि मेरे पति ने तलाक के लिए झूटी कहानी बनाकर खुद को गोली मारी और मेरे भाई को फसा दिया है.

Superintendent of Police Office
पुलिस अधीक्षक कार्यालय

By

Published : Mar 3, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 10:26 PM IST

सागर। जिले की पुलिस इन दिनों एक मामले को सुलझाने में उलझी हुई है. रेहली थाने में गोली से घायल एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह ससुराल गया, तो उसके साले ने उस पर गोली चला दी. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उसके साले पर मामला दर्ज कर लिया. लेकिन आरोपी की बहन ने बताया कि उसके पति ने तलाक के लिए हमले की साजिश रची है. मामले में नया पेंच आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों की देखरेख में इसकी जांच की जा रही है.

  • यह है पूरा मामला

सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के अचलपुर गांव की लड़की की शादी देवरी के जैतपुर निवासी विक्रम सिंह के साथ 26 फरवरी 2019 को हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही विक्रम सिंह पढ़ाई की बात बोलकर इंदौर चला गया और पत्नी को घर पर छोड़ दिया. कई दिन बीत जाने के बाद जब विक्रम सिंह अपनी पत्नी को लेने मायके नहीं आया, तो नव विवाहिता के परिजनों ने जब पता लगाया, पता चला कि विक्रम सिंह का इंदौर में किसी दूसरी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग है. यह प्रेम प्रसंग शादी के पहले से ही है. इस बात को लेकर जब नवविवाहिता ने अपने पति से पूछताछ की, तो पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. 20 लाख रुपए की मांग करने लगा और पैसे ना दिए जाने पर तलाक की बात कह दी.

पति ने खुद को गोली मारकर साले के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

पति-बच्चे को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला, कुएं में मिली लाश

जब पत्नी ने तलाक देने से इनकार किया, तो इस बार उसका पति उसे ससुराल ले जाने के बहाने मायके आया और बंदूक से अपने ससुराल वालों को डराने लगा. जब ससुराल वाले उसकी धमकियों से नहीं डरे, तो उसने रास्ते में अपने हाथ पर गोली मार ली और साले से कहा कि अगर तुम तलाक के कागजात पर अपनी बहन से दस्तखत करवा दो नहीं तो मैं तुम्हारे खिलाफ गोली चलाने की रिपोर्ट दर्ज करा दूंगा. विक्रम सिंह ने अपने साले के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज करा दिया.

  • पति की साजिश का पत्नी ने किया खुलासा

जब विक्रम सिंह ने अपने साले के खिलाफ गोली मारने का मामला दर्ज करा दिया, तो विक्रम सिंह की पत्नी ने थाने पहुंचकर फोटोग्राफ्स और वीडियो के जरिए पति के प्रेम प्रसंग का खुलासा किया. पत्नी ने बताया कि यह सब साजिश तलाक के लिए दबाव बनाने के लिए रची गई है. पुलिस थाने में पेश किए गए फोटोग्राफ्स और वीडियो के आधार पर पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है.

  • पुलिस कर रही है नए सिरे से जांच

एएसपी विक्रम सिंह का कहना है कि युवक ने जब रेहली थाने में अपने साले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई तो मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर फरियादी के कथन के आधार पर उसके साले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लेकिन इस मामले में फरियादी की पत्नी ने कई दस्तावेज और तथ्य पेश किए है। मामले की नए सिरे से जांच की जा रही है।

Last Updated : Mar 3, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details