सागर। जिले के शाहगढ़ वन परिक्षेत्र के अमरमऊ के जंगलों में बड़ी मात्रा में हथगोले बरामद होने की घटना सामने आई है.इसकी जानकारी वन विभाग को मिली थी. वन विभाग ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी. पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी पुलिस को दी.सागर से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने हथगोले बरामद कर नष्ट करने की कार्रवाई की.
जिले के शाहगढ़ वनपरिक्षेत्र के अमरमऊ जंगल में हथगोला रखे होने की सूचना वनविभाग को मिली थी. वनविभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में वनपरिक्षेत्र के कंपाउड नंबर 508 में हथगोला पड़े हुए पाए. जिसकी सूचना शाहगढ़ थाना प्रभारी को दी गई.शाहगढ़ थाना पुलिस और वनविभाग की सयुक्त टीम ने जंगल में एक साथ रखे 31 हथगोला को जब्त कर सागर बम निरोधक दस्ता को इसकी जानकारी दी.सागर से शाहगढ़ पहुंचे बम निरोधक दस्ते के टीम प्रभारी ने हथगोले जंगल में एक गड्ढे में एक साथ बम नष्ट किए.पुलिस और वनविभाग से मिली जानकारी अनुसार हथगोले जंगल में शिकार के लिए रखे गए होंगे.जिन्हें नष्ट कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की गई.