सागर। एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है. मध्य प्रदेश में कई जिलों में कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण सख्त पाबंदी लागू की गई हैं. सागर में भी कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है हालांकि अभी मरीजों का आंकड़ा 40 से 50 के बीच चल रहा है लेकिन प्रदेश के बड़े शहरों में बिगड़े हालातों को देखते हुए सागर में 15 दिन आगे की स्थितियों को सोचकर तैयारियां की जा रही है. सरकारी व्यवस्था के अलावा शहर की प्राइवेट अस्पतालों को भी कोरोना के इलाज की अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अभियान चलाकर सख्ती भी बरती जा रही है.
भविष्य की स्थितियों को ध्यान में रखकर तैयारी
जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसको देखते हुए सागर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी गई है. अगले 15 दिन में संक्रमण की स्थिति क्या होगी, इसकी संभावनाओं के आधार पर सागर जिले में तैयारियां की जा रही हैं. सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय और बीड़ी कामगार अस्पताल में कोरोना के इलाज की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों को कोरोना इलाज की अनुमति दी जा सकती है.
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में क्या है व्यवस्था
- बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 270 बेड की व्यवस्था.
- हर बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है, मेडिकल कॉलेज की अपनी ऑक्सीजन यूनिट है.
- कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए दो ICU हैं। दोनों आईसीयू में 30-30 बेड की व्यवस्था.
- गंभीर संक्रमितों के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 44 वेंटीलेटर की सुविधा है.