मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुरक्षा के लिहाज से पुलिसलाइन में बनाया गया 20 बेड वाला हॉस्पिटल - एसपी अमित सांघी

पुलिस जवानों की सुरक्षा के लिए 20 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है, ताकि पुलिसकर्मी संक्रमित न हों, इसके लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सुविधा की गई है. साथ ही आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.

hospital built due to security of police
पुलिस लाइन में बनाया गया 20 बेड वाला हॉस्पिटल

By

Published : Apr 22, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 12:38 PM IST

सागर। प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी पुलिस जवानों के कोरोना संक्रमण की जद में आने की खबरों से पुलिस विभाग सजग हो गया है. इस महामारी के कारगर उपाय लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर है. इसी जिम्मेदारी को निभाते-निभाते कई पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इतना ही नहीं इंदौर शहर में कोरोना संक्रमित पुलिस जवान की मौत हो गई, जिसके बाद विभाग ने मुख्यालयों पर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरूस्त करने की तैयारी में है.

पुलिसलाइन में बनाया गया 20 बेड वाला हॉस्पिटल

इसी के तहत पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर 20 बिस्तर का एक हॉस्पिटल तैयार किया गया है, जहां जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी. साथ ही पुलिस क्वार्टर में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. पुलिस ने कोरोना वायरस जैसी बीमारी से लड़ने के लिए कमर कस ली है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए और पुलिस जवानों के लिए पुलिस लाइन में 20 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया है. शहर में कम से कम 2200 पुलिस जवान और अधिकारी दिन-रात अपनी ड्यूटी पर तौनात हैं, जिनकी सुरक्षा भी बेहद जरूरी है.

हाल ही में इंदौर में कोरोना की वजह से थाना प्रभारी की मौत हो जाने के कारण ही सागर में पुलिस अधीक्षक ने ये कदम उठाया है. 20 बिस्तरों वाले अस्पताल के अलावा राजघाट में बने नए भवन को भी इमरजेंसी के लिए सुरक्षित रखा गया है. एक लैब भी बनाया गया है. पुलिसकर्मियों की सभी प्रकार की टेस्टिंग की भी सुविधा उपलब्ध है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details