सागर। अजब एमपी में गजब किस्से-कहानी भी सुनने को मिल जाते हैं. कई बार तो ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जिस पर विश्वास करना नामुमकिन सा लगता है, पर सागर जिले के रहली क्षेत्र के पटना गांव के श्यामलाल यादव के सिर पर चार इंच लंबी सींग निकल आयी है. जिसे डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक हटा दिया है, लेकिन डॉक्टर भी इंसानी सिर पर सींग देखकर हैरान-परेशान हैं.
श्यामलाल यादव बीते 5 साल से सिर पर सींग लेकर घूम रहे थे. वैसे तो उन्हें सींग से कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन असहज जरूर लगता था. करीब पांच साल पहले श्यामलाल के सिर में चोट लग गई थी, उसके कुछ दिन बाद सींग निकलने लगा था. इस बीच उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया भी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, जिसके बाद श्यामलाल ने स्थानीय नाई से कई दफा सींग को उगने के साथ ही ब्लेड से कटवा दिया, लेकिन सींग बार-बार निकलता रहता था.