सागर।भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर जिला प्रशासन ने स्वत्रंत्रता संग्राम के सेनानियों का सम्मान किया. इस मौके कलेक्टर दीपक सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन के निवास पर पहुंचे और उन्हें शाल, श्रीफल भेंट किया. इसके अलवा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव शंकर केसरी तथा राम भरोसे गोस्वामी के निवास पर पहुंचकर उनका सम्मान किया.
सागर: शाल और श्रीफल भेंट कर जिला प्रशासन ने किया स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान - Freedom fighter Shiv Shankar Kesari
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के मौके पर सागर जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर पहुंच कर उनका सम्मान किया.
इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन, शिव शंकर केसरी तथा राम भरोसे गोस्वामी ने आजादी की लड़ाई के प्रसंग साझा किए और बताया की, देश किन हालातों से लड़कर आज यहां खड़ा है. वहीं कलेक्टर ने कहा कि, आजादी की लड़ाई में जो सेनानियों का योगदान रहा है, वो अतुलनीय है. इस बलिदान के प्रति वो सम्मान दे पा रहे हैं, ये उनका सौभाग्य है.
आजादी के दिनों को याद करते हुए 95 वर्षीय ताराचंद जैन बताते है कि, कांग्रेस ने 9 अगस्त को 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' आंदोलन का बिल पास किया, जिसके कुछ समय बाद सागर बस स्टैंड पर आंदोलन किया था. ताराचंद जैन ने कहा कि, जिस तरह सभी ने आजादी के लिए मिलजुलकर लड़ाई लड़ी, वर्तमान में भी सभी दलों को देशहित में इकट्ठा होकर काम करना चाहिए.