सागर। जिले की मालथौन तहसील के ग्राम हिंनोदा में एक शख्स घरेलू परेशानियों की वजह से 80 फीट ऊपर पेड़ पर चढ़ गया. इस दौरान शख्स वह बार बार पेड़ से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी भी देता रहा. जिसे देखने के लिए गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया. मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसे नीचे उतारने में पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
बहू ने उत्तम सिंह पर लगाया आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तम लोधी पर बहू ने करीब 6 माह पहले उत्तम सिंह के खिलाफ पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसका चालान कोर्ट में पेश होना था. जिसका राजीनामा उसकी बहु के द्वारा नहीं किया जा रहा हैं. जिससे परेशान होकर उत्तम लोधी शनिवार की सुबह अचानक से 80 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गए. जब पुलिस और तहसीलदार ने उत्तम लोधी को राजीनामा करने का आश्वासन दिया गया तब जाकर वह पेड़ से नीचे आने को तैयार हुआ. लगभग 9 घंटे चले इस ड्रामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी इक्कठा हो गयी थी. जिसको भी तितर बितर करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
यह है मामला मामले में जहां एक और किसान की बहू के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की बात सामने आ रही हैं. जिसकी शिकायत वापस लेकर राजीनामा करने का दबाव किसान बना रहा था. वही गांव की पंचायत द्वारा उत्तम लोधी को गांव से समाज से बेदखल करने की बात भी सामने आ रही है. उत्तम लोधी का बेटा ट्रक में क्लीनर का काम करता था. लेकिन कुछ महीने पहले वह अचानक लापता हो गया. उसके पिता उत्तम लोधी ने एक रिश्तेदार पर शक जाहिर करते हुए मामले की शिकायत पुलिस में की थी. जिसके बाद पुलिस ने बाकायदा गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की थी. लेकिन ग्रामीण उसके बेटे को मृत मानकर उसकी तेरहवीं ( मृत्यु भोज) करवाने का दबाव उत्तम लोधी पर बना रहे थे. जिसकी शिकायत भी पुलिस में की गई थी.
राजीनामा कराने के लिए पेड़ पर चढ़ा था शख्स
उत्तम लोधी का कहना था कि बेटा लापता है, उसके मरने की पुष्टि नहीं हुई ना ही उसका शव बरामद हुआ. इसलिए वह उसे मरा नहीं मानेगा. लेकिन गांव वालों ने उसकी बात नहीं मानी और पंचायत ने उसे समाज से बेदखल कर दिया था. शनिवार को बहु के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में किसान की पेशी होनी थी. उससे पहले ही सुबह 4:00 बजे वह करीब 80 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया और बहु से राजीनामा करने और पंचायत से उसे बेदखल करने के फैसले को वापस लेने की मांग करने लगा. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन की टीम के आश्वासन के बाद किसी तरह वह नीचे उतरने को राजी हुआ. अब मामले में पुलिस के आला अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.