मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Heavy rain Bundelkhand बुंदेलखंड में भारी बारिश से उड़द व मूंग की फसलें तबाह, किसानों पर फिर संकट, सर्वे के आदेश - किसानों पर फिर संकट

बुंदेलखंड में सप्ताह भर से लगातार हो रही बारिश से किसानों की मूंग और उड़द की फसल लगभग बर्बाद हो गई है. दरअसल, पिछले कई सालों से सोयाबीन के कम उत्पादन से परेशान किसानों ने खरीफ के सीजन में सोयाबीन की बोवनी कम करके उड़द और मूंग की फसल ज्यादा उगाना शुरू किया था. लेकिन इस हफ्ते की बारिश ने पकने की कगार पर आ रही फसल को बर्बाद कर दिया. कई किसान फसल काट भी चुके थे और खेतों में पड़ी थी. लगातार बारिश ने उनकी कटी हुई फसल बर्बाद हो गई. प्रशासन ने फसल के सर्वे के निर्देश दिए हैं. heavy rains Bundelkhand, Urad moong crops destroyed, farmers trouble again, survey orders

heavy rains Bundelkhand Urad moong crops destroyed
बुंदेलखंड में भारी बारिश से उड़द व मूंग की फसलें तबाह

By

Published : Sep 17, 2022, 9:56 AM IST

सागर। एक समय ऐसा था कि खरीफ के सीजन में बुंदेलखंड के किसान ज्यादातर सोयाबीन की फसल यानि पीला सोना उगाते थे. लेकिन पिछले करीब 5 सालों से सोयाबीन की फसल का उत्पादन लगातार गिर रहा था. गिरते उत्पादन को देखते हुए परेशान किसानों ने कृषि विभाग की सलाह पर उड़द और मूंग की फसल खरीफ के सीजन में बोना शुरू की. मौजूदा साल में जहां सागर जिले में 2 लाख 50 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन की फसल बोई गई है तो 1 लाख 34 हजार हेक्टेयर में उड़द की फसल बोई गई है

बुंदेलखंड में भारी बारिश से उड़द व मूंग की फसलें तबाह

MP Flood एमपी में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, एक क्लिक में जानिए मौजूदा हालात

फसल में फफूंद लग गई :इस हफ्ते हुई भारी बारिश से उड़द और मूंग की फसल को काफी नुकसान हुआ है. उड़द और मूंग की फसल में फफूंद लग गई है और दाने सफेद पड़ गए हैं. अब परेशान किसान अपनी फसल की बर्बादी के मुआवजे की मांग कर रहा है.कृषि विभाग के उपसंचालक जीएस मालवीय का कहना है कि इस बरसात के कारण सोयाबीन की फसल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. सोयाबीन की फसल को उधर ही नुकसान हुआ है, जहां खेतों में पानी भर गया था. लेकिन उड़द और मूंग की फसल को काफी नुकसान हुआ है. उड़द और मूंग की फसल में फफूंद लग गई है और दाने सफेद पड़ गए हैं. कृषि विभाग और राजस्व विभाग ने मिलकर फसल के नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया है.

heavy rains Bundelkhand, Urad moong crops destroyed, farmers trouble again, survey orders

ABOUT THE AUTHOR

...view details