लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर ,बराक नदी पर घोघरा जलप्रपात बना आकर्षण का केंद्र
सागर जिले में लगातार बारिश नदी नालों में पानी उफान पर है.सागर जिले में मौजूदा सीजन में अब तक 330.14 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है. जिले के केसली विकासखंड में जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है वहीं बण्डा में 135.5 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है.
बराक नदी पर घोघरा जलप्रपात
By
Published : Jul 25, 2021, 7:40 AM IST
|
Updated : Jul 25, 2021, 8:23 AM IST
सागर(Sagar)।सागर जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. सोमवार से लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है. जिले के केसली विकासखंड में जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में केसली की मोहली पंचायत के डोहली गांव से बहने वाली बरांज नदी पानी से लबालब भरी है और नदी पर बरसात के सीजन में बनने वाला जलप्रपात शबाब पर है.
बराक नदी पर घोघरा जलप्रपात
केसली विकासखंड का घोघरा जलप्रपात
सोमवार से सागर जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. लगातार बारिश से बरसाती नदियां पानी से लबालब भर गई हैं. जिले के केसली, रेहली और देवरी विकासखंड में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. केसली विकासखंड की मोहली पंचायत के डोहली गांव में बराक नदी पानी से लबालब भर गया है, ऐसे में डोहली गांव में जलप्रपात का मनोहारी दृश्य सबका मन मोह रहा है. हर साल बरसात के सीजन में ये वॉटरफॉल आकर्षण का केंद्र होता है.
सागर जिले में मौजूदा सीजन में अब तक 330.14 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है. एक जून से आज तक केसली में सर्वाधिक 662.6 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है. पिछले वर्ष 24 जुलाई तक जिले में 288.3 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी. जिले में 24 जुलाई को एक दिन में 19.1 मि.मी. औषत वर्षा दर्ज की गई है.