मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर ,बराक नदी पर घोघरा जलप्रपात बना आकर्षण का केंद्र

सागर जिले में लगातार बारिश नदी नालों में पानी उफान पर है.सागर जिले में मौजूदा सीजन में अब तक 330.14 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है. जिले के केसली विकासखंड में जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है वहीं बण्डा में 135.5 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है.

Ghoghra Falls on Barak River
बराक नदी पर घोघरा जलप्रपात

By

Published : Jul 25, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 8:23 AM IST

सागर(Sagar)।सागर जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. सोमवार से लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है. जिले के केसली विकासखंड में जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में केसली की मोहली पंचायत के डोहली गांव से बहने वाली बरांज नदी पानी से लबालब भरी है और नदी पर बरसात के सीजन में बनने वाला जलप्रपात शबाब पर है.

बराक नदी पर घोघरा जलप्रपात
केसली विकासखंड का घोघरा जलप्रपात
सोमवार से सागर जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. लगातार बारिश से बरसाती नदियां पानी से लबालब भर गई हैं. जिले के केसली, रेहली और देवरी विकासखंड में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. केसली विकासखंड की मोहली पंचायत के डोहली गांव में बराक नदी पानी से लबालब भर गया है, ऐसे में डोहली गांव में जलप्रपात का मनोहारी दृश्य सबका मन मोह रहा है. हर साल बरसात के सीजन में ये वॉटरफॉल आकर्षण का केंद्र होता है.
बराक नदी

Sawan 2021 Wishes: सावन मास शुरू, इन संदेशों से दें शिव भक्तों को शुभकामनाएं,


जिले में एक जून से अब तक दर्ज बारिश

सागर जिले में मौजूदा सीजन में अब तक 330.14 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है. एक जून से आज तक केसली में सर्वाधिक 662.6 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है. पिछले वर्ष 24 जुलाई तक जिले में 288.3 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी. जिले में 24 जुलाई को एक दिन में 19.1 मि.मी. औषत वर्षा दर्ज की गई है.

बारिश से नदी नालों में पानी उफान पर

एक जून से 24 जुलाई तक कुल बारिश का अनुपात

विकासखंड मिमी में बारिश
सागर 240.7 मिमी
जैसीनगर 349.4 मिमी
राहतगढ 228.2 मिमी
बीना 235.8 मिमी
खुरई 240.9 मिमी
मालथौन 238.2 मिमी
बण्डा 135.5 मिमी ( सबसे कम)
शाहगढ 254.1 मिमी
गढ़ाकोटा 397.2 मिमी
रहली 525 मिमी
देवरी 494.1 मिमी
केसली 662.6 मिमी (सर्वाधिक वर्षा)
Last Updated : Jul 25, 2021, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details