सागर।डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में happiness center की शुरुआत बुधवार को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने पिट्ठू खेलकर शुरुआत की. उन्होंने कहा कि पढ़ाई की दिनचर्या में ‘हैप्पीनेस’ के लिए भी समय देना आवश्यक है. इसी अवसर पर डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर सांस्कृतिक परिषद द्वारा अंतर अध्ययनशाला देशज खेल एवं cultural activities का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. इसी के साथ विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग के परिसर में 'हैप्पीनेस सेंटर' का भी शुभारंभ हुआ. (Happiness center started at sagar university)
तनाव भरी जिंदगी में खुश रहना जरूरीः विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हम पारंपरिक खेलों के माध्यम से भारतीय परंपरा और संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. happiness center का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि आज की stress भरी जिन्दगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. हमारी दिनचर्या में खुशी महसूस करने के लिए कई प्रकार की गतिविधियों में शामिल होकर अपने मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रखें. खुशी के साथ एक महत्त्वपूर्ण बात ये है कि इसे जितना बांटेंगे उतनी अधिक खुशी मिलती है. एक खुशदिल इंसान अपने आस-पास के लोगों को भी खुश रख सकता है. हमारे विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई और तमाम तरह के तनाव से मुक्त रखकर और अधिक ऊर्जा और परिश्रम से अपना काम कर सकें. इसी उद्देश्य से ये सेंटर शुरू किया जा रहा है. परिसर में ऐसे वातावरण को निर्मित करने में मदद मिलेगी. जहां विद्यार्थी सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाली विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर अपने तनाव को दूर कर पायेंगे. एक मजबूत इरादे के साथ की गई शुरुआत का परिणाम सदैव अच्छा होता है. मुझे विश्वास है कि विद्यार्थी अपने भविष्य को बेहतर बनाने में खुशी के परिसर का उपयोग करेंगे. जहां विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी. उन्होंने कहा कि गौर उत्सव की शृंखला में आयोजन विश्वविद्यालय की गतिविधियों को और वृहद स्तर पर समृद्ध कर रहा है. (It is important to be happy in a stressful life)