FIR On Govind Singh Rajput: चुनाव से कुछ दिन पहले बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, मंत्री गोविंद सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR - एमपी विधानसभा चुनाव 2023
एमपी के परिवहन मंत्री व सुरखी से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. चुनाव आयोग के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर यह एफआईआर दर्ज की गई है.
सागर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से 24 दिन पहले परिवहन मंत्री व सुरखी से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है. मंत्री गोविंद सिंह के खिलाफ सागर जिले के राहतगढ़ थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. परिवहन मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे 25 लाख रुपए देने की बात कर रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मंत्री के खिलाफ यह FIR दर्ज की गई है.
जांच के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने दर्ज कराई FIR:जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि शिकायतकर्ता ने जिला निर्वाचन कार्यालय सागर, एमपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अलावा भारत निर्वाचन आयोग में ईमेल के जरिए शिकायत की थी. शिकायत की जांच रिटर्निंग ऑफीसर सुरखी विधानसभा और वीवीटी से जांच कराई गई थी. जांच के बाद सुरखी रिटर्निंग ऑफिसर ने 23 अक्टूबर 2023 को पुलिस थाना राहतगढ़ में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज करने शिकायत की गयी थी. शिकायत में व्हाट्सएप से पेश किए वीडियो की जांच वीवीटी से कराई गई और एआरओ की रिपोर्ट के आधार पर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मामला पाए जाने पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम - 1951 की धारा 123 एवं आईपीसी की धारा- 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है.
वीडियो में 25 लाख देने की घोषणा: दरअसल राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के लिए जो वीडियो परेशानी का कारण बना है. उस वीडियो में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रचार के दौरान किसी गांव में ये ऐलान करते नजर आ रहे हैं, कि जिस पोलिंग से वह सबसे ज्यादा वोटो से जीतेंगे, वहां 25 लाख रुपए का इनाम देंगे. इस वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान का है, लेकिन किस जगह का है, इसके बारे में जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी जानकारी में भी शिकायतकर्ता का नाम नहीं बताया गया है और जांच में वीडियो कहां का और किस जगह का है, यह भी नहीं बताया गया है. रिपोर्ट के आधार पर शिकायत को सही पाया गया है. सुरखी विधानसभा क्रमांक 37 के भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
विजयवर्गीय के खिलाफ भी हो चुकी है शिकायत: गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व इंदौर-1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी. 5 अक्टूबर को कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि " अगर किसी पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के पक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ता है, तो उस पोलिंग बूथ के एजेंट को इनाम दिया जाएगा. विजयवर्गीय ने उस एजेंट को 51000 रुपए पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की थी. यह वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो को भेजकर चुनाव आयोग में विजयवर्गीय के खिलाफ शिकायत की गई थी. वहीं मामला सामने आने के बाद इंदौर-1 से विजयवर्गीय के विरोधी कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भी कार्रवाई की मांग की थी. वहीं चुनाव आयोग इस मामले पर जांच कर रहा है.