सागर। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 21 जून से बड़े जोर शोर से वैक्सीनेशन महा अभियान शुरू किया था. सोमवार को शुरू हुआ अभियान बुधवार को ही धराशायी हो गया. वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे लोगों को वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण बिना वैक्सीन लगवाए खाली हाथ लौटना पड़ा. जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों से दोपहर बाद ही वैक्सीन खत्म होने की खबरें आना शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि सेंटर में भेजे गए वैक्सीन डोज से ज्यादा संख्या में लोग पहुंच रहे है.
- शहरी और ग्रामीण इलाकों में दोपहर में ही खत्म हो गई वैक्सीन
21 जून को वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरू हुआ था. लेकिन मंगलवार को बच्चों के टीकाकरण के चलते कोरोना वैक्सीनेशन बंद रखा गया था. बुधवार को फिर जोर शोर से वैक्सीनेशन शुरू किया गया. भारी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर भी पहुंचे. लेकिन सागर शहर के रविशंकर स्कूल, चमेली चौक स्कूल, तकिया मस्जिद के अलावा मकरोनिया क्षेत्र के रजाखेड़ी स्कूल, दीपक मेमोरियल स्कूल और कई जगह से वैक्सीन खत्म होने की खबरें मिली. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में देवरी विधानसभा क्षेत्र और रहली विधानसभा क्षेत्र के कई टीकाकरण केंद्र में दोपहर में ही वैक्सीन खत्म हो गई.
- घंटों इंतजार के बाद खाली हाथ लौटे लोग