सागर। दमोह उपचुनाव के एक दिन पहले शुक्रवार को एक सरकारी गाड़ी में कथित रूप से करोड़ों रुपए भाजपा द्वारा बांटे जाने का मामला सामने आया था. ये गाड़ी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की बताई जा रही है, लेकिन गाड़ी विवाद के बीच अचानक दमोह से गायब हो गई थी. फिर गढ़ाकोटा में गणेश मंदिर के पास पाई गई थी, जिसमें सरकारी वाहनों में लगने वाली लाइट और हूटर गायब थे.
गढ़ाकोटा पीडब्ल्यूडी मंत्री और दमोह चुनाव के प्रभारी गोपाल भार्गव का गृह नगर है. मंत्री भूपेंद्र सिंह के बाद गोपाल भार्गव आरोपों में घिरे हैं, लेकिन नरसिंहपुर से देर रात रहली पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव ने इस संबंध में जानकारी न होने की बात कही है.
विवाद के बीच दमोह से भागी गाड़ी
शुक्रवार को कांग्रेसियों ने एक सरकारी गाड़ी के द्वारा दमोह चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस का आरोप था कि मंत्री भूपेंद्र सिंह की गाड़ी में करोड़ों रुपए चुनाव को प्रभावित करने के लिए बांटे जा रहे हैं. उस दौरान कांग्रेसियों ने सरकारी गाड़ी को घेर लिया था. जांच कर पंचनामा बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन विवाद के बीच पुलिस की मदद से सरकारी गाड़ी भागने में कामयाब रही, जो दमोह से 30 किमी दूर गढ़ाकोटा में गणेश मंदिर के पास मिली.