मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोपाल भार्गव ने अफसरों पर साधा निशाना, कहा- गुड लिस्ट में आने के लिए कर रहे ऐसे कृत्य

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश के अफसरों पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही हावी हो रही है, अफसर सरकार और मंत्रियों की गुड लिस्ट में आने के लिए ओछी हरकतें कर रहे हैं.

By

Published : Jan 27, 2020, 5:57 AM IST

Gopal Bhargavas statement about officers
गोपाल भार्गव

सागर। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर अफसरशाही बढ़ने के आरोप लगाते हुए प्रदेश के अफसरों को चेतावनी दी है. भार्गव ने अपने फेसबुक पेज पर राजगढ़ जिले के ब्यावरा में हुए घटनाक्रम का हवाला दिया और कहा है कि अफसर सरकार और मंत्रियों की गुड बुक में आने के लिए लगातार इस तरह की ओछी हरकतें कर रहे हैं, लेकिन वे भूल रहे हैं कि कोई सरकार स्थाई नहीं होती.

गोपाल भार्गव ने साधा अफसरों पर निशाना


मीडिया से चर्चा करने के दौरान उन्होंने ब्यावरा की घटना का हवाला देते हुए कहा कि कुछ अधिकारी सरकार की गुड लिस्ट में आने के लिए इस तरह के कृत्य करते हैं. इन्हें गणतंत्र की रक्षा करने के लिए अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने कहा जब गणतंत्र ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो हमें ही कुछ करना पड़ेगा.


भार्गव ने एक आईएएस द्वारा सभी नेताओं को डाकू बताने की बात पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा कि कांग्रेस में डाकू होंगे, इसलिए उन्होंने आपत्ति नहीं की लेकिन, अफसर भी सभी साधू संत नहीं है, उन्होंने कहा कि जब इन अफसरों के घर छापे पड़ते हैं तो करोड़ों रुपये बरामद होते हैं.


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनके पास कुछ अफसरों के आपत्तिजनक वीडियो होने का दावा करते हुए एक व्यक्ति आया, लेकिन उन्होंने उसे ज्यादा महत्व नहीं दिया, क्योंकि हनी ट्रैप जैसे मुद्दों से प्रदेश का नाम खराब होता है. भार्गव ने वल्लभ भवन में बैठे अधिकारियों और जिला प्रशासन को मैनुअल के हिसाब से अपनी ड्यूटी करने की नसीहत भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details