सागर। सीधी बस हादसे को लेकर राजनेताओं के बीच राजनीति गर्माती नजर आ रही है. इस हादसे में बीजेपी नेता और सिंधिया समर्थक के बीच की तकरार साफ नजर आ रही है. तभी तो सीधी बस हादसे में खराब सड़कों को जिम्मेदार ठहराए जाने पर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव नाराज हो गए हैं. मंत्री गोपाल भार्गव ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए, परिवहन विभाग को जिम्मेदार ठहरा दिया. सभी जानते हैं कि परिवहन मंत्री सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह राजपूत हैं.
दुर्घटना के लिए सड़क को दोषी बनाए जाने के मामले में मंत्री गोपाल भार्गव ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्ट तंत्र है और इस तंत्र के एक पाए को बचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इस घटना के लिए बस में ओवरलोडिंग को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं उन्होंने कहा है कि अगर कोई सड़कों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है. तो हिंदुस्तान में कई सड़कें खराब हैं, ऐसे हादसे नहीं होते हैं. उन्होंने सड़कों को जिम्मेदार ठहराने को कुतर्क करार दिया है.
सड़कों को जिम्मेदार ठहराने पर घोर आपत्ति
दरअसल सीधी बस हादसे के लिए परिवहन विभाग को कम और लोक निर्माण विभाग को ज्यादा जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सड़क हादसे की वजह खराब सड़क बताई जा रही है. ऐसी स्थिति में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अपने विभाग के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने इस घटना के लिए भ्रष्ट तंत्र को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई अधिकारी सड़क को दोष दे रहा है,तो मुझे घोर आपत्ति है.