सागर। नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार का गठन मिली जुली और मिलावटी सरकार के तौर पर हुआ है. जो राज्य के लोंगों को न ही कोई परिणाम दे सकती है और न ही अपने वचन पत्र में दिए वादे पूरे करेगी.
कांग्रेस सरकार में सैधांतिकता नहीं, मलाई की लड़ाई है- नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर फिर निशाना साधते हुए प्रदेश में सरकार के अस्थिरता का दावा किया.
नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव
गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सैधांतिक नहीं बल्कि मलाई की लड़ाई है. कांग्रेस में अंतरद्वंद की वजह से नेता एक दूसरे पर रेत, शराब और ट्रांसफर जैसे कारोबार में लिप्त होने के आरोप लगा रहे हैं. उन्होने व्यंगात्म टीप्पणी करते हुए कहा कि अगर कौन बनेगा करोड़पति में ये सवाल पूछा जाए कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कौन है तो वहां भी इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे सकेगा.