सागर। पिछले दिनों सागर जिले के रहली में मंदिर की दान पेटी से नाबालिग ने गेंहू के लिए रुपए चुराया था, जिसे लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री हर्ष यादव ने बीजेपी सरकार के स्वर्णिम मध्यप्रदेश के नारे पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव व मंत्री हर्ष यादव ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की थी.
बीजेपी सरकार के विकास कार्यों को लेकर किसी भी मंच पर कर सकता हूं बहसः गोपाल भार्गव - शिवराज सरकार
सागर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद अगर बुंदेलखंड के विकास के बारे में किसी ने सोचा तो वो बीजेपी की सरकार थी.
गोपाल भार्गव का कांग्रेस पर हमला
बुधवार को सागर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद अगर बुंदेलखंड के विकास के बारे में किसी ने सोचा था तो वो बीजेपी की सरकार थी. शिवराज सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए उन्होंने कहा कि वो पिछली सरकार के विकास कार्यों को लेकर किसी भी मंच पर बहस करने को तैयार हैं, जो लोग कह रहे हैं कि बुंदेलखंड का विकास नहीं हुआ वो इस अंचल का अपमान कर रहे हैं.
Last Updated : Oct 10, 2019, 6:41 PM IST