सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र के कर्रापुर में देशी शराब दुकान के पास खड़ी मार्शल गाड़ी को कुछ बदमाशों ने आग लगा दी. जब तक फायर बिग्रेड वहां पहुंचती, गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी.
मामूली विवाद में दुकान संचालक की गाड़ी में लगाई आग, वाहन जलकर खाक - फायर ब्रिगेड
आपसी विवाद के चलते कुछ बदमाशों ने शराब दुकान संचालक की कार में आग लगा दी.
अंचल के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों अवैध शराब का धंधा खूब फल-फूल रहा है. अक्सर लाइसेंसी शराब विक्रेताओं और अवैध व्यापारियों के बीच झगड़े भी होते रहते हैं. ये भी इसी झगड़े का एक नमूना है. शनिवार शाम कर्रापुर में भी दुकान संचालक उमेश और अवैध शराब बेचने वालों में विवाद हुआ था, जिसकी रिपोर्ट चौकी में दर्ज हुई थी.
इसी विवाद के चलते रविवार को शराब दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी में कुछ बदमाशों ने आग लगा दी और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.