मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से दुखी युवती ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - सुशांत सिंह राजपूत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से हर कोई दुखी है. उनकी मौत का असर उनके फैंस पर पड़ा है. खुरई की एक बीस साल की लड़की ने भी अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Unhappy over the suicide of actor Sushant Singh Rajput, the woman hanged
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से दुखी होकर युवती ने लगाई फांसी

By

Published : Jun 20, 2020, 1:30 AM IST

सागर। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद से हर कोई दुखी है. फिर वह चाहे बॉलीवुड के लोग हो या उनके फैंस, उनकी मौत का असर सबसे ज्यादा उनके फैंस पर पड़ रहा है. हर कोई उनकी मौत से सतब्ध है और लोग सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.

वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन पर सुशांत की मौत का असर कुछ ज्यादा ही पड़ा है. इसी कड़ी में खुरई की एक बीस साल की लड़की भी शामिल है, जिसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. युवती के भाई ने बताया कि मृतिका सुबह से ही बोल रही थी, के वो भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह फांसी लगा लेगी. जिसके बाद उसने ऐसा ही कुछ किया और आत्महत्या कर ली.

खुरई के अब्दुलहमीद वार्ड में रहने वाली रश्मि रैकवार उम्र 20 साल ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली. युवती के परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही खुरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव का पीएम करवाया गया और युवती के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने सुबह अपनी भाभी से कहा की वह भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह फांसी लगा लेगी. जिसके बाद उसने ऐसा ही किया. पुलिस ने भाई के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है, वहीं मृतिका के पास से कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details