मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ganesh Parv 2023: महाप्रसाद वाले गणपति की अद्भुत महिमा, मंत्री गोपाल भार्गव ने हाथ फैलाए तो मिला लड्डू का प्रसाद - महाप्रसाद वाले गणपति

गणेशोत्सव के अवसर पर पूरे देश में गणेश जी की एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रतिमाएं और झांकियां देखने को मिल रही हैं. सागर जिले के रहली नगर में भी ऐसी ही एक अनोखी गणेश प्रतिमा भक्तों को आकर्षित कर रही है. इस झांकी में पहुंचने वाले भक्त गणेश जी के सामने हाथ फैलाकर प्रसाद मांगते हैं तो उन्हें लड्डू महाप्रसाद के रूप में मिलता है.

Amazing glory of Ganpati with Mahaprasad
मंत्री गोपाल भार्गव ने हाथ फैलाए तो मिला लड्डू का प्रसाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 3:20 PM IST

मंत्री गोपाल भार्गव ने हाथ फैलाए तो मिला लड्डू का प्रसाद

सागर।इस प्रतिमा की खासियत ये है कि जैसे ही कोई भक्त बप्पा के सामने महाप्रसाद के लिए हाथ फैलाता है तो गणपति बप्पा खुद अपने भक्त को लड्डू का महाप्रसाद देते हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली में ये झांकी चर्चा का विषय है. मंगलवार रात्रि को गणेश प्रतिमा के दर्शन करने मंत्री गोपाल भार्गव भी पहुंचे. जैसे ही उन्होंने बप्पा के सामने हाथ फैलाया तो उन्होंने लड्डू का महाप्रसाद मिला. गौरतलब है कि मंत्री गोपाल भार्गव खुद गणपति बप्पा के भक्त है और नियमित रूप से पूजा अर्चना करते हैं.

महाप्रसाद वाले गणपति :रहली की कल्पधाम सिटी में इस अनोखी गणेश प्रतिमा की स्थापना की गयी है. महाप्रसाद वाले बप्पा से प्रसाद लेने के लिए भक्तों की भीड उमड़ रही है. इस आकर्षक और अनोखी प्रतिमा की जानकारी जैसे ही स्थानीय विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को लगी तो वे गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे. उनके साथ समर्थकों का हुजूम था. चुनावी माहौल में मंत्री गोपाल भार्गव के समर्थकों का कहना है कि बप्पा ने मंत्री को लगातार नौवीं जीत का प्रसाद दिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बप्पा से मांगो तो सब मिलेगा :समर्थकों का कहना है कि मंत्री गोपाल भार्गव पर गणेश जी की विशेष कृपा है. गणेश समिति के संयोजक अभय चौरसिया बताते हैं कि ये हमारा दूसरा आयोजन है. हमनें विशेष रूप से जबलपुर से प्रतिमा मंगवाई है. प्रतिमा को लेकर जब हम लोगों ने विचार विमर्श किया तो विचार आया कि गणेश जी के बारे में कहा जाता है कि गणपति बप्पा से जो मांगो, जरूर मिलता है. इसी सोच के आधार पर हमने सोचा कि क्यों ना ऐसी प्रतिमा बनवाई जाए कि भक्त भगवान से प्रसाद मांगे और गणपति बप्पा उन्हें महाप्रसाद के रूप में लड्डू दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details