सागर।इस प्रतिमा की खासियत ये है कि जैसे ही कोई भक्त बप्पा के सामने महाप्रसाद के लिए हाथ फैलाता है तो गणपति बप्पा खुद अपने भक्त को लड्डू का महाप्रसाद देते हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली में ये झांकी चर्चा का विषय है. मंगलवार रात्रि को गणेश प्रतिमा के दर्शन करने मंत्री गोपाल भार्गव भी पहुंचे. जैसे ही उन्होंने बप्पा के सामने हाथ फैलाया तो उन्होंने लड्डू का महाप्रसाद मिला. गौरतलब है कि मंत्री गोपाल भार्गव खुद गणपति बप्पा के भक्त है और नियमित रूप से पूजा अर्चना करते हैं.
महाप्रसाद वाले गणपति :रहली की कल्पधाम सिटी में इस अनोखी गणेश प्रतिमा की स्थापना की गयी है. महाप्रसाद वाले बप्पा से प्रसाद लेने के लिए भक्तों की भीड उमड़ रही है. इस आकर्षक और अनोखी प्रतिमा की जानकारी जैसे ही स्थानीय विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को लगी तो वे गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे. उनके साथ समर्थकों का हुजूम था. चुनावी माहौल में मंत्री गोपाल भार्गव के समर्थकों का कहना है कि बप्पा ने मंत्री को लगातार नौवीं जीत का प्रसाद दिया है.