सागर।बीना नगर पालिका की कारगुजारी अक्सर सुर्खियों में रहा करती है. इन दिनों बीना नगर पालिका की कचरा उठाने वाली गाड़ियां अपने आप में एक चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल में रैम की कंपनी को बीना नगर के 25 वार्डो की सफाई का ठेका मिला है. इस कंपनी की 8 गाड़ियां क्षेत्र के 25 वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए जाती हैं. लेकिन इनमें से अधिकांश गाड़ियां खराब पड़ी रहती हैं. मात्र 5 या 6 गाड़ियों से ही पूरे वार्डों की सफाई की जाती है. प्रतिदिन सुबह गाड़ियों को धक्का लगा कर स्टार्ट करना पड़ता है.
इंदौर में सफाई का काम अभी भी बाकी, फरवरी में आएगी स्वच्छता सर्वेक्षण टीम