मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर नगर निगम की बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीज के शव का 20 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार - सागर न्यूज

सागर में कोरोना संक्रमण की वजह से एक बुजर्ग की मौत हो गई, मौत के 20 घंटे बाद किसी तरह शव का अंतिम संस्कार किया गया. इस बीच स्वास्थ्य विभाग से लेकर नगर निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

Corona in sagar
सागर में कोरोना

By

Published : Jun 2, 2020, 1:28 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 3:50 PM IST

सागर। कोरोना संकट ने प्रशासनिक अधिकारियों के आमानवीय चेहरे को सबके सामने लाकर रख दिया है. सागर के विठ्ठल नगर में कोरोना पॉजिटिव बुजर्ग की मौत कल देर शाम को गई थी, शव के अंतिम संस्कार का दायित्व नगर निगम प्रशासन का है. BMC की ओर से सुबह इसकी जानकारी नगर निगम को दे दी गई, लेकिन नगर निगम ने शव को आपने हैंडओवर लेने से इनकार कर दिया. जैसे तैसे यह बॉडी को श्मशान घाट पहुंचाया गया. जहां दो घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी जब दाह संस्कार नहीं हुआ और यह खबर फैलने लगी, तब जाकर 20 घंटे बाद मृतक का किसी तरह अंतिम संस्कार किया गया.

सागर में कोरोना मरीज के शव का 20 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

सागर में लगातार कोरोना संक्रमण के दौरान लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं. बात चाहे प्रशासन की हो, नगर निगम की हो या फिर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की, सभी पर लापरवाही के आरोप लगते रहे हैं. इसी दौरान लापरवाही के कारण सीएचएमओ को निलंबित भी किया जा चुका है. इसके बावजूद कोविड हॉस्पिटल में कभी सड़ा हुआ खाना देने, तो कभी सफाई व्यवस्था को लेकर वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Last Updated : Jun 2, 2020, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details