सागर। सागर- बीना सड़क मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग जरुआ खेड़ा गेट नंबर 11 और गेट नंबर 19 पर बनने वाले आरओबी यानी रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का शिलान्यास मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया. इन दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण की मांग लंबे समय से हो रही थी.
रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का शिलान्यास, राहगीरों ने जताई खुशी - सागर न्यूज
सागर- बीना सड़क मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग जरुआ खेड़ा गेट नंबर 11 और गेट नंबर 19 पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का शिलान्यास मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया.
सागर-बीना नेशनल हाईवे- 26 पर स्थित जरुआखेड़ा और जेरई रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी. कई बार एक से ज्यादा ट्रेन गुजरने पर राहगीरों, यहां तक की एंबुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहनों को भी लंबे समय तक फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता था. एंबुलेंस के रेलवे क्रॉसिंग पर फंसे होने की वजह से मरीजों जान भी जा चुकी है. जिससे क्षेत्र की जनता यहां ओवरब्रिज का लंबे समय से मांग कर रही थी.
ओवरब्रिज के शिलान्यास होने से क्षेत्र की जनता काफी खुश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, रेलवे क्रॉसिंग पर वैकल्पिक कोई भी रास्ता नहीं था. जिससे अक्सर यहां जाम की स्थिति बन जाती थी. अब ओवरब्रिज बनने से जनता और यहां से निकलने वाले इमरजेंसी वाहनों को काफी राहत मिलेगी. साथ ही यहां स्थानीय मजदूरों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा. इन दोनों ओवरब्रिज की लागत 144 करोड़ रुपए बताई जा रही है. जिसका जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि. यह दोनों ओवरब्रिज जरई और जरुआ खेड़ा क्षेत्र में आते हैं, जोकि नरयावली विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है.