सागर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिससे सबसे ज्यादा परेशान मजदूर वर्ग है. सागर में प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए पूर्व विधायक डॉ. विनोद पंथी भी आगे आई हैं. पूर्व विधायक ने स्टेशन पहुंच कर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे प्रवासी श्रमिकों को 2 हजार बिस्किट के पैकेट और ठंडे पानी की बोतलें वितरित की.
पूर्व विधायक ने स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को बांटे बिस्किट और पानी की बोतलें - helped to migrant laborers
सागर के बीना से पूर्व भाजपा विधायक डॉ. विनोद पंथी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों को बिस्किट और पानी की बोतलें वितरित की.
बीना रेलवे स्टेशन मुख्य जंक्शन होने के कारण श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बीना रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रही हैं, इन श्रमिकों के लिए प्रशासन और समाजसेवी भोजन पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. पूर्व विधायक डॉ. विनोद पंथी का कहना है कि वे श्रमिकों की मदद के लिए यहां आई हैं क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और यहां से गुजरने वाले किसी भी मजदूर को भूखा-प्यासा नहीं रहने दिया जाएगा.
दोपहर के वक्त गुजरने वाली ट्रेन में बैठे मजदूरों को भी दो हजार बिस्किट के पैकेट और एक लीटर पानी की 2098 बोतलें वितरित की है.