मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री-वीडी शर्मा सहित सैकड़ों भाजपाइयों पर कार्रवाई की मांग, पूर्व मंत्री ने DGP को लिखा पत्र

पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित कई लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग की है.

Former minister wrote a letter
पूर्व मंत्री ने लिखा पत्र

By

Published : May 25, 2020, 9:18 AM IST

सागर।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने डीजीपी को पत्र लिखा है, पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित कई लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग की है.

पूर्व मंत्री ने DGP को लिखा पत्र

डीजीपी को लिखे पत्र में चौधरी ने लिखा है कि सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी द्वारा 23 मई को भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में सैकड़ों लोगों को इकठ्ठा कर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. उन्होंने लिखा है कि भोपाल कलेक्टर द्वारा 17 मई से 31 मई तक पूरे जिले में लॉकडाउन का आदेश पारित किया गया है. साथ ही सभी प्रकार के राजनीतिक कार्यकम प्रतिबंधित किया गए हैं.

पूर्व मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर भारत सरकार के दिशा निर्देशों की जानकारी होने के बावजूद शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और प्रभुराम चौधरी सहित सैकड़ों लोगों ने जानबूझकर रेड जोन भोपाल में लॉकडाउन का खुला उल्लंघन किए हैं. जो आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत अपराध है. उन्होंने मांग की है कि सीएम शिवराज सहित वहां मौजूद सभी पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details