मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने किसानों के खातों में डाली राशि, पूर्व मंत्री ने किसान को बताया अपात्र - किसान कल्याण योजना हितग्राही

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण योजना के तहत सागर जिले के किसानों के खातों में राशि हस्तांतरित की थी. जिसमें एक किसान हितग्राही महेश सोनी को पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने अपात्र बताया है.

former-minister-told-farmer-ineligible-for-farmer-welfare-scheme
पूर्व मंत्री मंत्री किसान को बताया अपात्र

By

Published : Dec 5, 2020, 3:07 PM IST

सागर। गुरूवार को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत जिले के किसानों के खातों में राशि डाली गई. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसान हितग्राही महेश सोनी से भी चर्चा की. जिसके बाद पूर्व मंत्री और वर्तमान प्रदेश कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने आरोप लगाते हुए महेश सोनी को अपात्र बताया.

पूर्व मंत्री मंत्री किसान को बताया अपात्र

सुरेंद्र चौधरी ने बयान जारी करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस व्यक्ति को किसान बताते हुए किसान कल्याण योजना के तहत लाभ दिया वह वास्तव में किसान है ही नहीं, वह एक ज्वेलर्स का मालिक है जो कि आयकरदाता भी है.

पूर्व मंत्री के आरोपों के बाद प्रशासन ने मामले की जांच की. वहीं हितग्राही महेश सोनी ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि वह एक छोटा किसान है जो कि अपने खेत पर बने मकान पर ही माता-पिता के साथ रहता है. ज्वेलर्स की दुकान उसकी नहीं बल्कि उसके बड़े भाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details