सागर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता सुरेंद्र चौधरी ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस नहीं मनाए जाने पर उन्होंने आपत्ति जताई है. चौधरी ने प्रदेश सरकार पर महात्मा गांधी को भुलाकर गोडसे की विचारधारा परोसने का आरोप लगाया है.
नहीं मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस, तो पूर्व मंत्री ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना - Former minister targeted Shivraj government
कोरोना संकट के बीच प्रदेश में सियासी उठा-पटक जारी है. पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आतंकवाद विरोधी दिवस नहीं मनाए जाने पर आपत्ति जताई है, साथ ही प्रदेश सरकार पर गांधी को भुलाकर गोडसे की विचारधारा परोसने का आरोप लगाया है.
चौधरी ने कहा कि, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत, 21 मई को पूरे देश में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका. पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि, शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अमले को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने के दिशा-निर्देश नहीं दिए, इसके बारे में जानकारी दें. उन्होंने कहा कि, हर साल 21 मई आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसमें युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना और आम लोगों की पीड़ा को उजागर करने का उद्देश्य रहता है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी राज्य सरकारों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि, स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस नहीं मनाकर महात्मा गांधी की विचारधारा को इतिहास से भुलाने का प्रयास कर गोडसे की विचारधारा को अपनाने का काम किया गया है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.