मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने शिवराज सिंह पर साधा निशाना, कहा- सरकार को नहीं किसानों की नहीं चिंता

पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने बीजेपी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया. पूर्व मंत्री ने खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन मंत्रियों को मंत्रालय में बैठकर किसानों के लिए योजना बनानी चाहिए वे बंगले पर बैठकर उपचुनाव की तैयारी कर रहे हैं.

congress-attack-on-madhya-pradesh-government
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर लगाया किसानों की अनदेखी का आरोप

By

Published : Jun 6, 2020, 3:52 PM IST

सागर। निर्सग तूफान अपना असर प्रदेश की राजनीति पर भी अपना असर छोड़ गया है. तूफान की वजह से प्रदेश में हुई बारिश से खुले में रखा लाखों बोरे गेंहू भीग गया. जिसको लेकर कांग्रेस अब प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी और लापरवाही का आरोप लगा रही है.

पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने भी भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश और प्रदेश भर में पहले से ही तूफान के प्रभाव और बारिश की सूचना थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया. सरकार ने अब तक बहुत से किसानों का गेंहू नहीं खरीदा, कभी बारदानी की कमी का बहाना कर तो कभी सर्वर डाउन का और कभी दलालों की वजह से किसानों का गेंहू नहीं खरीदा गया.

बारिश के पूर्वानूमान के बावजूद गेंहू के भंडारण की व्यवस्था भी नहीं की गई. जिससे हजारों क्विंटल गेंंहू खुले में पड़ा रहा और बारिश में भीग गया. वहीं यादव ने खाद्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री जिनको इस दौरान मंत्रालय में बैठकर किसानों के लिए कार्ययोजना बनानी चाहिए वो अपने बंगले में बैठे उपचुनाव की तैयारियां कर रहे हैं. सरकार की इन नीतियों की वजह से प्रदेश का किसान खुद को ठगा महसूस कर रहा है. गौरतलब है कि खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीजेपी में शामिल होने से पहले सागर के सुरखी विधानसभा सीट से ही कांग्रेस के विधायक थे और अब बीजेपी से उन्हे उपचुनाव में सुरखी से प्रत्याशी बनाया जाना तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details