सागर। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे विधायकों को बंगले खाली कराने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री हर्ष यादव को नोटस भेजकर बंगाला खाली करने के लिए कहा गया है.
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे हर्ष यादव को बंगला खाली करने का नोटिस - corona virus
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे नेताओं से बंगला खाली कराने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हर्ष यादव को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है.
एसडीएम संतोष चंदेल के मुताबिक कमिश्नर सागर संभाग ने बंगला खाली कराने के सम्बन्ध में नोटिस जारी किए हैं. यदि निर्धारित अवधि तक बंगला खाली नहीं किया गया, तो बलपूर्वक खाली करा लिया जाएगा. साथ ही अर्थदंड भी लगाया जाएगा. दरअसल हर्ष यादव सागर जिले की देवरी से विधायक हैं, सम्भागीय मुख्यालय सागर होने के नाते हर्ष यादव को पूर्व की सरकार के दौरान यह बंगला कामकाज के लिए अलॉट किया गया था.
वहीं कांग्रेस की सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री रहे गोविंद सिंह राजपूत को भी सागर में हर्ष यादव के बंगले के नजदीक सरकारी बंगला दिया गया था, लेकिन सरकार बदले ही हालात भी बदल गए, जहां गोविंद सिंह के बंगले के आगे नई सरकार में नए मंत्रालय के साथ पुराना बंगला फिर से अलॉट कर दिया गया. जबकि हर्ष यादव के नाम के आगे पूर्व लग गया और अब जल्द ही उनसे बंगला वापस लेने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि, गोविंद सिंह राजपूत शिवराज सरकार में सहकारिता मंत्री हैं.